खस्ताहाल मार्ग में बड़े बड़े पत्थर होने के कारण बाईक सवार कटीले तार से टकराया

चेहरे पर गंभीर चोटें आई, जिम्मेदार बेखबर
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान। ढीमरखेड़ा विकासखंड के सिलोड़ी से अम्हेटा मार्ग की खस्ताहाल सड़क की खबर लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से पंचायत के जिम्मेदारों जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया लेकिन ग्राम पंचायत सिलोड़ी के सरपंच एवं उच्च अधिकारीयों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। और बुधवार को लादवार से सिलोड़ी हाट बाजार करने आए राहगीर शिवराज बैगा पिता भगतलाल बैगा उम्र 23 वर्ष इस खस्ताहाल रोड में बड़े बड़े पत्थर और रोड खराब होने के कारण बाइक चालक की बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे लगे कटीले तार से टकरा गया। जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटे आई जिससे वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने उपचार के लिए शिवराज बैगा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलोड़ी लेकर आए जिसके सिर, चेहरे, होंठ और दाढ़ी पर गंभीर चोटे आई ,क्या सरपंच किसी की मौत का इंतजार कर रहे हैं।
रोड खराब होने के कारण टू व्हीलर से लेकर भारी वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर गड्ढे होने के कारण वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं।
सिलौड़ी सरपंच के इस रवैया से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं। स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से जिम्मेदारों को अवगत कराया गया लेकिन आखिर कार आज तक सिलोड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उच्च अधिकारियों की नींद नहीं खुली।



