क्राइम

दिनदहाड़े किसान से आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर ₹10 लाख लूटे, क्षेत्र में फैली सनसनी, अज्ञात लुटेरे बाइक पर बैठकर हुए फरार

मंडीदीप पुलिस जुटी जांच पड़ताल में ,देर रात तक पुलिस को कोई वसफलता नहीं मिली
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के थाना मंडीदीप के तहत शनिवार को दिन दहाड़े एक किसान से बड़ोदा बैंक शाखा से ₹1000000 निकालकर एक बाइक पर टांग कर गल्ला मंडी की तरफ जा रहा था ।तभी अज्ञात लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में सरेराह लूट की वारदात को अंजाम देते हुए किसान की आंखों में मिर्ची पावडर झोंक कर 1000000 रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गए ।घटना की सूचना मिलते ही मंडीदीप थाना प्रभारी मनोजसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ।तब तक लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बाइकों से फरार हो चुके थे। यह लुटेरे कहां के थे और साजिश के तहत ब लूट की वारदात को अंजाम देकर कौन से वाहन से फरार हो गए । मंडीदीप पुलिस मामले की विवेचना में लगी हुई है । बताया जा रहा है कि यह अज्ञात लुटेरे बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे । घटना देखकर ऐसा जाहिर होता है कि लूट की वारदात के पहले रैकी की गई थी । इसके बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया गया किसान बैंक ऑफ बड़ौदा मंडीदीप में 1000000 रुपए निकालने गया था। वह गल्ला व मंडी के पास जैसे ही पहुंचा अज्ञात लुटेरों ने ₹1000000 से भरा बैग छीन कर फरार हो गए ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है । व्यापारियों और किसान व्यापारी और आमजन भी सुरक्षित नहीं है। अपराध के ग्राफ मंडीदीप अपराध नंबर वन बन गया है ।चोरी लूट की वारदातों ने लोगों की रात की नींद हराम करके रख दी है। उन्होंने एसपी विकाश कुमार शाहवाल एडिशनल एसपी अमृत मीणा से अज्ञात लुटेरों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लुटेरे जल्दी नहीं पकड़े गए तो आंदोलन किया जाएगा ।फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button