महंगाई डायन की मार : दाल 12 रुपए तो तेल 35 रुपए लीटर महंगा, 10 रुपए की साबुन का रेट वही, वजन 110 ग्राम घटा
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। बीते दो माह से महंगाई डायन की मार लगातार बढ़ रही है। स्थिति यह है कि तुअर दाल के रेट 12 से 15 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं। जबकि खाद्य तेल के दाम 30 से 35 रुपए प्रति लीटर तक अलग-अलग ब्रांड के हिसाब से बढ़ गए हैं। इसी प्रकार जीरा, धनिया, मिर्च, मसाले चावल, साबुन आदि रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं के रेट भी 10 से लेकर 60 फीसदी तक बढ़ गए हैं।
बढ़ती हुई महंगाई डायन नके बीच कुछ कंपनियों ने नया ट्रेंड भी शुरू किया है। ताकि काम उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर महंगाई समझ में न आए। यह तरीका है वजन घटाने का। पहले कपड़े की जो साबुन 10 रुपए में 250 ग्राम की आती थी। उसके रेट अभी भी 10 ही है। परंतु उसका वजन घटाकर 140 ग्राम कर दिया गया है।
कमरतोड़ महंगाई के बढ़ती हुई कारणों को सीधे तौर पर रूस यूक्रेन युद्ध को भी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि युद्ध ही एकमात्र वजह नहीं है। डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से परिवहन भी महंगा हुआ है। इससे भी विभिन्न सामग्रियों के दाम बढ़ रहे हैं।