मध्य प्रदेश

आयशर ट्रक और बाइक की टक्कर में मां बेटे की मौत, पत्नी गंभीर घायल

बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है रायसेन से राहतगढ़ तक के मार्ग की चोड़ीकरण कार्य के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई जब तुलसीपार निवासी अलीम मंसूरी अपनी माता और पत्नी के साथ ग्राम बेरखेड़ी जोरावर जनाजे में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक भोपाल रोड पर दाल मिल के पास पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रहे आयशर क्रमांक एमपी 38 जी 0546 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई सूचना पर तत्काल 112 एफआरबी मौके पर रवाना हुई एएसआई संतोष गीद, सैनिक धनीराम , पायलट मोहम्मद शाहिद ने मौके पर घायलों को लोगों की मदद से ट्रक के नीचे से निकाला कर तीनों घायलों को डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल मैं भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने अलीम मंसूरी को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी माता भूरन बी और पत्नी अनवरी बी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भोपाल रैफर किया गया है जिनकी हालत अति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ले जाने के लिए 108 एक घंटे बाद भी उपलब्ध नहीं हो सकी जिन्हें प्राइवेट वाहनों से ले जाया गया है। लेकिन गंभीर घायल मृतक की मां भूरन बी ने गैरतगंज पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर 108 उपलब्ध हो जाती तो शायद उन्हें बचाया जा सकता था। वही पत्नी अनवरी बी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है जिन्हें बेहोशी की हालत में भोपाल ले जाया गया है। घटना से क्षेत्र में शोक छा गया है।
बेगमगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button