मध्य प्रदेश
बाइक, आपे की टक्कर में गुगवारा के प्रहलाद सिह लोधी की मौत, परिजनो का बुरा हाल

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । आपे और बाइक की कोपरा गांव के पास शाम करीब चार बजे अचानक हुई जबर्दस्त टक्कर में बाइक सवार गुगवारा हाता निवासी प्रहलादसिह लोधी की मौके पर ही दर्दनाक मौत होने का समाचार मिला है। इस दुर्घटना मे प्रहलाद सिंह की मृत्यु का समाचार जैसे ही लोगों को मिला गुगवारा हाता में शोक की लहर छा गई गुरुवार को उनका अन्तिम सन्स्कार किया गया जिसमें बडी सख्या मे लोगो ने शामिल होकर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की है।