मध्य प्रदेशहेल्थ

9 माह के बच्चे की मौत पर मचा बवाल, टीकाकरण से मौत होने का आरोप

पीड़ित परिवार की मांग पर मेडिकल में कराया पोस्टमांर्टम
मौत के कारण अस्पताल पर लगा प्रश्न चिन्ह?
शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में एक बच्चे को पेंटावेलेंट इंजेक्शन लगने से हुई मौत

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। सिहोरा सिविल अस्पताल में शुक्रवार को बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। नौ बच्चों को टीका लगाया जा चुका था वही जब करण पिता रोहित बर्मन उम्र नौ माह को टीका लगाया गया। और उसकी मां घर लेकर वापिस लौट आई थीं। इसके बाद 3 बच्चों को पेंटावेलेंट वैक्सीन लगाई गई। शेष 12 बच्चे स्वस्थ हैं। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थीं।
सिहोरा बीएमओ ने बताया कि सिहोरा वार्ड नंबर 10 निवासी हरदौल मन्दिर बबीता बर्मन पति रोहित बर्मन अपनी सास राधाबाई के साथ 9 माह के बेटे करण बर्मन को टीका लगवाने सिविल अस्पताल टीकाकरण केंद्र आई थी। दोपहर लगभग 12:30 बजे जब नर्स ने करण को टीका लगाया और वे वापिस घर चली गई। कुछ देर बाद करण की सांसे रुक गई। जब करण को दो हिचकी आई और कुछ नहीं बोलने पर मां एवं दादी दंग रह गई। वे तत्काल करण को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान टीका लगाने वाली नर्स मौके से दाए बाए हो गई।
घटित हुई घटना को लेकर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अर्शिया खान ने बताया कि एक वर्ष से अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य रोजाना ही किया जाता है। लेकिन आज एक बच्चे की मौत हो गई है।
सिविल अस्पताल बीएमओ प्रभारी डॉक्टर सुनील लटियार का कहना है कि बच्चा कुछ दिन पहले बीमार था आज उसको वैक्सीन लगाई गई उसके परिजन उसे घर ले गए थे थोड़ी देर बाद जब उसकी अस्पताल लेकर आए तो वह मृत हो चुका था। उन्होंने बताया कि लाखों केस में एक केस ऐसा कभी हो जाता है की बच्चों को रिएक्शन हो जाए बच्चों की मौत हो जाए जिसको लेकर परिजनों ने सिहोरा अस्पताल में हंगामा मचा दिया परिजनों का कहना हैं कि एएनएम पंचवटी वर्मा जिन्होंने वैक्सीन लगाई थी। जिससे कारण की मौत हो मैं उसकी नौकरी ताप लूंगी।
मौत के बवाल में पहुचे पूर्व विधायक, वॉर्ड पार्षद सहित स्थानीय प्रशासन – मौके पर नयाब तहसीलदार जगभान उईके, सिहोरा पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को काबू में किया । घटना के बच्चे का पंचनामा तैयार कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए जबलपुर रेफर किया गया हैं।
पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला मौत का कारण – देर शाम मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें उसकी मौत “स्वास नली में दूध फंस जाने से बच्चे की मौत हो गई थी। फिलहाल जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुऐ प्रकरण विवेचना में लिया है।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया की बच्चे को घर लेकर गए और बच्चे को दुध पिलाया फिर बच्चे को जोर से हिचकी आई।
और फिर उसने कुछ नहीं बोला।
क्या टीका लगाने से बच्चे की हुई मौत या फिर किसी और कारण से जबकि उसी वैक्सीन से अन्य बच्चो को भी टीका लगाया गया।
घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button