मध्य प्रदेशराजनीति

अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के समय अन्य दलों के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को भाजपा की विचार धारा से जोड़ने का अभियान चल रहा है। भाजपा जिला कार्यालय में लोकसभा प्रभारी विनोद यादव, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने वरिष्ठ नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला कर भाजपा परिवार में शामिल किया गया, जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ आलोक अहिरवार, सरपंच करैयाराख भैयाराम पटेल, मस्तराम पटेल पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष, कादीपुर सरपंच राम चंद अहिरवार, शैलेंद्र सिंह राजपूत बांसा, राजकुमार अहिरवार बालाकोट, बेनी प्रसाद और सुरेंद्र सिंह लोधी खेजरा हटा ने लोकहित, देशहित और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी नवागत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का पर्याय है और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस डूबती नैया है, जितना जल्दी से जल्दी हो सके इस नौका से स्वयं को बाहर करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास में सहभागी बने।

Related Articles

Back to top button