मध्य प्रदेश
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दिए अहम् दिशा-निर्देश
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था आदि का पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मौजूद नोडल अधिकारी कपिल खरे द्वारा सामग्री वितरण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अठ्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।