मध्य प्रदेशराजनीति

कांग्रेस संगठन को मजबूत करने ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा, गुलाम जफर को कटनी जनपद की कमान

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l कटनी जिले में कांग्रेस संगठन को चुस्त-दुरुस्त एवं गतिशील बनाने के लिए लगातार संगठन की नियुक्तियां हो रही है इसी तारतम्य में कटनी जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने की है जिसमें मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलाम जाफर की घोषणा की गई है l ज्ञात है कि गुलाम जाफर पूर्व विधायक स्वर्गीय सिपपू भाई के पुत्र हैं इसी क्षेत्र से विधायक थे ।
इसी प्रकार बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के बहोरीबंद ब्लॉक अध्यक्ष पद पर संतोष पटेल लोधी व रीठी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर रतिराम यादव ग्राम मुड़पार एवं स्लीमनाबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है l
बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में 2 नए उप ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें बाकल उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर मुकेश सराफ एवं बिलहरी उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर मनोज नायक की नियुक्ति की गई है l
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा है आप सब वरिष्ठ कांग्रेसजनों को लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाएं साथ ही करण सिंह चौहान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का आभार व्यक्त किया l

Related Articles

Back to top button