किन्नर का किन्नर से हुआ, नौबत एफआईआर तक आ गई

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद मामला
खाचरौद की वृद्ध किन्नर रेखा बाई ने साथी किन्नर कुमकुम पर लगाए गंभीर आरोप
20 से ज्यादा किन्नरो के साथ पहुँची थाने
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
खाचरौद । खाचरौद नगर की सबसे पुरानी किन्नर रेखाबाई निवासी गुरुनानक मार्ग शुक्रवार शाम को अपने तकरीबन 20 से ज्यादा किन्नर साथियों के साथ खाचरौद थाने पहुँची और अपने चेले किन्नर कुमकुम पर गंभीर आरोप लगाए। रेखा बाई ने पुलिस को लिखित शिकायत की है जिसमे उन्होंने बताया की कुमकुम किन्नर 10 वर्ष से साथ रह रही थी। जिसने मुझे बिना बताये मेरे मकान को उसके नाम से रजिस्ट्री भी करा ली है, कुमकुम मेरे साथ झगड़ा भी करता था जिसकी जानकारी मैने मेरे अन्य साथियों एवं मेरे चेले आशुबाई को दी है। मेरी चेली आशुबाई मेरे खाचरोद स्थित घर पर आयी तो मैने उसे घर मे रहने के लिये अनुमति दे दी थी इसी बात पर कुमकुमबाई द्वारा मुझसे विवाद किया गया था जिसकी शिकायत भी थाने पर की गई थी वृद्ध किन्नर रेखा बाई ने चेले कुमकुमबाई पर खाचरोद स्थित मकान से सोना चांदी के जेवर तथा रुपये लेकर खाचरोद से भाग जाने का आरोप लगाया है रेखा बाई ने बताया की किन्नर कुमकुम हम लोगों के समाज में जगह जगह फोन कर इस बात का आरोप लगा रही है कि हम लोगो ने उसके साथ मारपीट की है
जिसके बाद से इंदौर सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों से हम लोगों को फोन पर बोला जा रहा है कि तुम लोगो ने कुमकुम के साथ मारपीट की है अभी हम लोग आकर खाचरोद में तुम लोगो पर हमला करेंगे। रेखा बाई ने सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई है।
इस मामले में खाचरौद पुलिस ने जानकारी देकर बताया है कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
वृद्ध किन्नर रेखा बाई ने अपनी गादी आशु किन्नर को सोपने की बात भी मीडिया से कही है।