गर्मी का मौसम शुरू होते प्यासों का कंठ गीला करने सौर ऊर्जा स्वच्छ जल केंद्र बने

गर्मी में यह उगल रहे गर्म पानी
रिपोर्टर : देवेंद्र तिवारी
सांची । वैसे तो हर वर्ष इस स्थल पर ठंडे पानी की प्याऊ नगर परिषद प्रशासन एवं नगर के सामाजिक संगठनों द्वारा खोली जाती थी परन्तु इस वर्ष इस स्थल पर सौर ऊर्जा के तत्वावधान में एक बैंक द्वारा सौर ऊर्जा स्वच्छ जल केंद्र खोले गए हैं परन्तु गर्मी में यह केंद्र ठंडे जल की जगह गरम पानी उगल रहे हैं जिससे लोगों में इन केंद्र का मजाक बनकर रह गया।
जानकारी के अनुसार हर वर्ष गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर में प्याऊ की मांग उठने लगती थी तब नगर परिषद प्रशासन नगर के सार्वजनिक स्थानों पर गर्मी में प्यास बुझाने ठंडे पानी की व्यवस्था करता था इस के साथ ही नगर के सामाजिक संगठन भी जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्था जुटाने प्याऊ खोल देते थे परन्तु इस वर्ष लोगों को गर्मी के मौसम में आसानी से ठंडे पानी मिलने की तब उम्मीद जगी थी जब लोगों को पता चला कि नगर के जगह जगह तथा सार्वजनिक स्थानों के साथ अन्य स्थानों पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट द्वारा स्वच्छ व ठंडे जल उपलब्ध कराने सौर ऊर्जा द्वारा स्वच्छ जल केंद्र एक बैंक के माध्यम से नगर के विभिन्न स्थानों पर लाखों रुपए की लागत खर्च कर बनवा दिये गये हालांकि यह व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए हो गई तथा इन्हें शुरू भी कर दिया गया सौर ऊर्जा के माध्यम से इनको शुरू कर दिया गया जिससे नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों एवं देश विदेश से आने जाने वाले पर्यटकों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी इस गर्मी में उपलब्ध हो सके परन्तु हद तब हो गई जब बनाकर तो तैयार कर दिये गये । मगर इन केंद्र से उगलने वाले पानी ठंडा होने की जगह गरम उगल रहे हैं जिससे लोगों को कहीं भी ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा जिससे यह केंद्र गर्मी में मजाक बनकर रह गए हैं।इन केंद्र पर उगलने वाले पानी की सुध न तो सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट न ही जिस बैंक ने तैयार किए हैं उन्हें सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल सकी तथा गर्मी में लोगों को इन केंद्र से अपने कंठ गर्म पानी से करने मजबूर होना पड़ रहा है। अब लोगों में इन केंद्रों को लेकर तथा इनसे निकलने वाले गर्म पानी ने चर्चा शुरू कर दी है ।