जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट बनीं वंदना केवट

मिनटों में करेंगी खेतों में दवा का छिड़काव
सिलवानी । सिलवानी तहसील के ग्राम भानपुर निवासी वंदना केवट अब ड्रोन से खेतों में कीटनाशक दवा का छिडकाव करती नजर आएंगी। ड्रोन पायलट के रूप में वे घंटों का काम मिनटों में करेंगी। एमबीए कक्षा तक शिक्षित वंदना केवट को स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद यह मुकाम हासिल हुआ। उनका भारत सरकार के उर्वरक विभाग द्वारा नमो ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत चयन किया गया और ग्वालियर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य प्रशिक्षु महिलाओं के साथ उन्हे ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले की पहली महिला ड्रोन पायलट बनने पर वह बेहद प्रसन्न हैं। महिलाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिए शासन द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हे स्वामित्व पत्र के साथ ड्रोन भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के द्वारा वह 7 मिनट में एक एकड़ की फसल में दवा का छिडकाव कर सकती हैं। किसानों के बुलावे पर हम उनके खेत पहुंचकर यह कार्य करेंगे। जिससे हमें आजीविका भी प्राप्त होगी।
