मध्य प्रदेश
जिले के मनरेगा मजदूरों को त्यौहार के पहले मिलेगी मजदूरी की राशि जिले में दो करोड़ रू से अधिक राशि का होना है भुगतान

रायसेन । जिले में चलाई जा रही महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत नियोजित मजदूरों को मजदूरी की राशि तीन दिवस में खाते में प्राप्त हो जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने मनरेगा में कार्यरत मजदूरां की मजदूरी भुगतान किये जाने के लिए 413 करोड की राशि राज्य सरकार को जारी की है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक मजदूरों के बैंक खाते में राशि पहुचना शुरू हो जाएगी। रायसेन जिले में दो करोड़ रूपए से अधिक मजदूरी की राशि भुगतान के लिए लंबित है। राज्य सरकार के नोडल खाते में राशि आने से भुगतान जल्द प्रारंभ हो जाएगा और आगामी त्यौहारों के पूर्व मजदूरों को राशि प्राप्त हो सकेगी।