मध्य प्रदेश

डी लिस्टिंग की मांग : जिले के करीब 12 हजार अजजा वर्ग के लोग डेढ़ किमी नौतपों की चिलचिलाती धूप में किया पैदल मार्च

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
डी- लिस्टिंग की मांग को लेकर शहर में रविवार को जिले भर से लगभग 12 हजार से अधिक जनजाति आदिवासी सेहरिया राजगोंड वर्ग के लोग दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद एक जनसभा में एकता अखंडता का लिया संकल्प । जनसभा के बाद अपनी मांगों वाली तख्तियां हाथों में लेकर दशहरा मैदान से लेकर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट हासे स्कूल रायसेन से वापस दशहरे मैदान महारैली पहुंची। यहां सभी जनजाति वर्ग के बंधुओं को गर्मी के मोसम को देखते हुए शर्बत रूह अफजा पिलाकर गले तर कराए। बाद में सभी जनजाति बंधुओं गाडियों में सवार होकर घरों के लिए रवाना हुए। जनजाति वर्ग के लोग सांची विदिशा रोड़ भारत नगर कॉलोनी तक महारैली के रूप में करीब डेढ़ किमी की दूरी पैदल मार्च कर तय की।उसी रास्ते से दशहरा मैदान भगवान बिरसा मुंडा, जय बडेदेव के जयकारे लगाते हुए अनुशासन पूर्वक वापस लौटे। हालांकि महारैली रविवार को जनजाति विचार सुरक्षा मंच मध्यभारत रायसेन के बैनर तले दोपहर 1 बजे से निकाली जानी थी। लेकिन महारैली दोपहर 2 बजे शुरू हो हुई। इसके लिए जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत, रायसेन द्वारा गांव-गांव अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगों से जनसंपर्क कर तैयारी की गई थी।
दशहरा मैदान में 12 हजार वर्गफीट में टेंट और 300 वर्गफीट का मंच बनाया गया था। जनजाति सुरक्षा मंच मध्य भारत रायसेन के ब्लॉक प्रमुख शैतानसिंह पवार, जिला संरक्षक भागचंद्र उइके, समाजसेवी एवं बीजेपी नेता मनोहर मेहरा, जिला संयोजक बलीराम उइके, उपेंद्र पवार, नरेश जगेत सहित उनकी टीम इस कार्यक्रम के तैयारियों में जुटी रही ।
यह रहीं प्रमुख मांगें : गांव में जिस दस्तावेज पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों ने अपने समर्थन के लिए हस्ताक्षर भी किए हैं। जिसमें लिखा है जो लोग धर्म त्याग कर दूसरे धर्म में चले जाते हैं उन्हें जनजाति वर्ग के लिए दी गई सुविधाएं न दी जाएं। यानि सरकारों से मिलने वाले दोहरे लाभ से उन्हें वंचित किया जाए। राजनैतिक दल के नेता अजजा सीट से प्रतिनिधित्व करने के लिए आरक्षित सीट से धर्मांतरित व्यक्ति चुनाव में टिकट नहीं दिया जाए। ऐसे मौका परस्त लोग समाज के लिए समाज हित के लिए कुछ करना चाहते हैं। वे जनजाति वर्ग के साथ हो रहे भेदभाव अन्याय की लड़ाई हमारे बीच खड़े हो।ग्राम पंचायत से लेकर निकायों की कुर्सी पर बैठे धर्म बदलने वालों के चेहरे बेनकाब करें।
जगह जगह किया महारैली का फूल बरसाकर स्वागत…
जनजाति वर्ग समाज द्वारा रविवार को दोपहर निकाली गई महारैली का यहाँ के लोगों, व्यापारियों, आरएसएस के स्वयंसेवकों ने जगह जगह फूल बरसाकर शर्बत और ठंडा जल पिलाकर स्वागत सत्कार किया। आशा मेडिकल स्टोर के सामने बजरंग दल के बद्री पाराशर, विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, मुकेश सेन, संदीप दुबे ने किया स्वागत। इसी तरह इंडियन चौराहे पर आरएसएस के शिवशंकर युवा मोर्चा नेता राकेश शर्मा, आरएसएस के डॉ राजेश लोधी, मनोज राठौर, मनोज रानी कुशवाह गोपालपुर, राकेश मालवीय, सूर्या सेन आदि ने फूलों की बारिश कर किया स्वागत। इसके अलावा गायत्री मेडिकल स्टोर के प्रमुख ओंकार गौर, दीवान सिंह गौर, उमाशंकर गौर मित्र मंडली द्वारा ठंडा पेयजल पिलाकर फूल बरसाकर किया स्वागत।

Related Articles

Back to top button