मध्य प्रदेश

तेन्दूए के विचरण क्षेत्रो में गश्ती करते हुए लोगो को जागरूकता संबंधी दी गई समझाईश

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा । वनमण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि तेन्दूए के विचरण की जागरूकता के लिए मौका स्थल पर उप वन मण्डल अधिकारी तेन्दूखेड़ा, वन परिक्षेत्र अधिकारी तारादेही, झालौन, तेन्दूखेड़ा एवं तीनो परिक्षेत्र के स्टाफ के साथ अलग-अलग क्षेत्रो में गश्ती करते हुए लोगो को जागरूकता संबंधी समझाईश दी गई। जहां ग्राम – इमलीडोल, सहजपुर, पाण्डाझिर, 27 मील, वासनघाट, नंदपुरा आदि ग्राम के ग्रामीणों को वन क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में तेन्दुए का विचरण होने के कारण अकेले वन क्षेत्र एवं वन क्षेत्र के आस-पास आवागमन न करने तथा ग्रामीणों द्वारा महुआ संग्रहण के लिए जाना आवश्यक होने पर समूह में ही जाने हेतु समझाईश दी गई। इसके साथ ही लोगो से बच्चों को वन क्षेत्र से लगे हुए स्थलों में न जाने देने हेतु सचेत किया गया। वनमण्डलाधिकारी एम.एस. उइके ने बताया कि सभी ग्रामीणो से आग्रह किया गया कि गर्मी के दिनों में वन क्षेत्र से लगे जल स्त्रोतो के आसपास वन्यप्राणीयो की आवाजाही होती है। अतः आप सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही जल स्त्रोतो पर आवागमन करें एवं वन्यप्राणी को भी नुकसान ना पहुंचाए। साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में तुरंत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क करे। इसी प्रकार पूर्व में भी जागरूकता संबंधी संदेश वन विभाग द्वारा ग्रामीणो को दिया गया था।

Related Articles

Back to top button