मध्य प्रदेश
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के दो पक्षों का विवाद को सुलझाया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
नोहटा । ग्राम कनेपुर थाना नोहटा में दो पक्षों में लगातार विगत 8 दिवस से पानी की पाइप लाइन को लेकर सिंचाई पर से विवाद चल रहा था, जो रविवार को ग्राम कनेपुर में सभी वरिष्ठ जन को उपसरपंच, सरपंच के माध्यम से दोनों पक्षों को समझाइश दिया गया. जो दोनों पक्ष एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे से माफी मांगी तथा पाइप लाइन का उपयोग गांव के हित में किया जाकर कभी कोई विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया। जो सभी ग्रामीण वासियों के समक्ष पंचनामा भी तैयार किया गया।