कृषिमध्य प्रदेश
पशुपालकों को घर बैठे मिलेगी चिकित्सा सुविधा

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज। पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन, द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा हेतु चलित पशु चिकित्सा सेवा योजना प्रारंभ की गई है। जिससे पशुपालकों को अब घर बैठे ही उनके पशुओं के उपचार की सुविधा मिल सकेगी उन्हें इसके लिए 1962 डायल करके अपने पशुओं के बीमार होने की जानकारी देना होगी और चलित पशु चिकित्सा वाहन उनके घर पहुंचकर बीमार पशु की चिकित्सा करेगा। उक्त सुविधा का क्रियान्वयन डायल 100 की तरह किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने क्षेत्र के पशुपालकों से उक्त योजना का लाभ यदि पशु बीमार होते हैं तो उस समय उठाने का आह्वान किया है।