मध्य प्रदेश

पाली की प्राथमिक शाला बनी रोल मॉडल : माया विश्वकर्मा

पेड वूमेन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया शाला का भ्रमण
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में पैड वूमेन एवं समाजसेवी माया विश्वकर्मा ने राज्य स्तरीय ओलंपियाड के लिए चयनित छात्रा कीर्ति धानक को सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर उन्होंने सम्पूर्ण शाला परिसर का भ्रमण किया एवं शाला में हुए नवाचारो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में विकसित शाला होना प्रसन्नता की बात है। शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी द्वारा शाला हित मे किए गए प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे है। इस अवसर पर साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना ही शिक्षको का उद्देश्य होना चाहिए। बीआरसी गिरीश पटैल ने कहा कि पाली की शाला में हुए नवाचार बच्चों की बेहतर पढ़ाई में सहायक होते है। बीएसी संदीप स्थापक एवं योगेन्द्र झारिया ने कहा कि पाली की प्राथमिक शाला मॉडल शाला बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच अजय द्विवेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा भी स्कूल को यथासंभव सहयोग दिया जाता है। कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी ने आभार जताते हुए कहा कि लोगो की प्रेरणा से शाला को विकसित करने की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर सीएसी प्रशांत राय, पंचायत सचिव प्रमोद बोहरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button