मध्य प्रदेश
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, एसडीओपी, नपा सीएमओ, तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित दल बल रहा मौजूद

रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । आगामी त्यौहार और निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गो से फ्लैगमार्च निकालकर जनता को जहाँ अमन चैन का संदेश दिया तो वहीं अपराधियों को पुलिस बल की मौजूदगी का अहसास कराया । फ्लैगमार्च में एसडीओपी अदिति वी सक्सेना, थाना प्रभारी कपिल गुप्ता, तहसीलदार प्रमोद उइके नपा मुख्य अधिकारी निरुपा शाह के साथ पुलिस दल के 70 जवान साथ चले ।