मध्य प्रदेशराजनीति

पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने अनेक ग्रामों में जनसम्पर्क कर सुनी ग्रामीणों कि समस्याएं

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । ब्लाक कांग्रेस कमेटी नोहटा के दूरस्त ग्राम गाड़िया, चंद्रपुरा, कुसाई, घटेरा पहुँचकर ग्रामीण जन समस्याएं सुनी, ग्राम पंचायत घतेरा के ग्राम कुसाई में ग्रामीण जन ने बताया कि हमारे यहां बिजली के खंबे तो है लेकिन आज तक गांव में बिजली नही पहुंची ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कैसे जलती है देखी ही नही एवं नदी में पानी होने के बाद भी पेयजल की बहुत परेशानी है ।शासन द्वारा स्कूल के पास 2 बोर किये गए थे। लेकिन उनमे हैंडपंप नही लगाया गया है, जल जीवन मिशन के अंर्तगत जल निगम द्वारा लाइन भी नही डाली गई है। एवं दुःखद परिवारों में पहुँचकर शोक संवेदना ब्यक्त की। पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने तत्काल ही जल निगम के जिला अधिकारी जैन को अवगत कराया और वहां तक लाइन पहुचाने के लिए कहा एवं बोर में हैंडपंप लगवाने के लिए पीएचई एमके उरमलिया को अवगत कराया साथ ही पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार के राज में आम जन परेशान है घरेलू गैस 1200 की आ रही है घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर इतना टेक्स लगा दिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने वचन दिया है। कि गैस के दाम 500 रुपये किये जायेगे । किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। पेंशन 1000 की जाएगी महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देगे । दौरा कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह राजपूत, केशव राय, रामसिंह पटेल पूर्व सरपंच, गजराज यादव, मनोज गौतम, गुड्डा यादव, चतुरसिंह लोधी, अनवर हुसेन, लखन सिंह ठाकुर, अभिषेक यादव, आकाश यादव, आदि समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button