मध्य प्रदेश

प्रादेशिक महिला अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । अखिल भारतीय लोधा लोधी लोधी क्षत्रिय महासभा महिला इकाई के तहत नो अप्रैल को भोपाल में होने वाले प्रादेशिक महिला अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित कर तैयारियों का जायजा लिया गया। और महिलाओं को अधिक संख्या में अधिवेशन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने टीम के साथ 9 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाले प्रादेशिक महिला अधिवेशन का आमंत्रण देने के लिए अधिवेशन की तैयारियों को लेकर पार्षद प्रीति बृजेश लोधी के निवास पर मातृशक्ति की बैठक लेकर अधिवेशन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक को प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा, संदीप लोधी नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री वर्षा लोधी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सुषमा लोधी, पार्षद प्रीति लोधी, भोपाल से उपस्थित अतिथि प्रदेश प्रवक्ता एड. हरि सिंह वर्मा, आलोक प्रमोटर म.प्र., डॉ दिलीपसिंह राजपूत, प्रदेश महासचिव आलोक लोधी, रघुवीर सिंह भदौरिया, लोकेंद्र सिंह लोधी युवा जिलाध्यक्ष, यशवंत सिंह लोधी युवा समाजसेवी, दिनेश लोधी ब्लॉक अध्यक्ष, सीताराम लोधी आदि ने संबोधित किया
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, महासभा एवं आलोक के पदाधिकारी गण, समाज बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button