मध्य प्रदेश
बस व बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत, दो गंभीर रिफर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा, दमोह। जबलपुर स्टेट हाईवे पर रफ्तार का कहर एक बार फिर बुधवार सुबह देखने को मिला। ताजा मामला जबेरा थाना क्षेत्र गहरा तिराहे के पास का है, जहां पर जय मां अंबे ट्रेवल्स की बस से तीन बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर भी मौत हो गई, वहीं दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर पदस्थ डॉक्टर प्रशांत हजारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बाइक सवार की गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। वहीं मौके पर थाना प्रभारी विजय अहिरवार स्टाप के साथ पहुंचे, एवं जांच प्रारंभ कर दी है।