बिना नंबर व हैलमेट सहित अन्य दस्तावेजो की जाँच के लिए पुलिस चलाया अभियान

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रत्येक थानो मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ज्ञात हो कि समय समय पर नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में चैकिंग प्वाइंट लगा कर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों की लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाता हैं। ज्यादातर दो पहिया वाहनों में न तो नंबर पिलेट रहती हैं ना ही चलाने वाले व्यक्ति के पास गाड़ी के कागजात न हैलमेंट। जिससे कभी कभी पुलिस कर्मचारियों से वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती हैं। इस दौरान चोरी हुये वाहन के साथ अवैध सामग्री का कारोबार करने वाले लोग पुलिस की गिरप्त मे आते रहते हैं। अधिकत्तर देखा गया जब भी पुलिस प्रशासन द्वारा एसी कार्यवाही की जाती हैं तो अन्य लोगों के सहयोग मे माननीय के फोन बजने लगते हैं। फिर भी पुलिस प्रशासन अपने कार्य करने में पूर्ण रहते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चैकिंग की कार्यवाही नियंत्रर जारी रहेगी।