भाजपा के विधायकों की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस

आंगनबाड़ी आशा उषा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का समर्थन
भोपाल बैठक से लौटे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक भोपाल में आयोजित की गई जिसमें कटनी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया भी सम्मिलित हुए l
अति आवश्यक बैठक में आगामी दिनों में होने वाले संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई । इस अवसर पर कटनी जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने अपने सुझाव प्रेषित करते हुए बताया की चिलचिलाती धूप में आंगनबाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता हड़ताल कर रही है। कटनी में गत दिवस उनके धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस का समर्थन दिया है इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में कांग्रेस का समर्थन होना चाहिए जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए आंदोलनकारी आंगनबाड़ी आशा उषा कार्यकर्ता की जायज मांगों का समर्थन किया है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने मुख्य रूप से भाजपा के विधायकों की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संगठन के आगामी कार्यक्रमों में सम्मिलित कराया है l
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह सहित जिला प्रभारी रमेश चौधरी एवं सह प्रभारी महेश गुलवानी भी उपस्थित रहे l