भोपाल में निकली बजरंग दल की विशाल शौर्य यात्रा
रिपोर्टर : रामभरोस विश्वकर्मा
भोपाल । शनिवार को भोपाल में बजरंग दल की ओर से धर्म सभा आयोजित की गई और विशाल शौर्य यात्रा निकाली गई। कुशाभाऊ ठाकरे (मिंटो हाल) से शुरू होकर यह विशाल यात्रा, जहांगीराबाद के मुख्य मार्गों से होते हुए कुशाभाऊ ठाकरे (मिंटो हाल) पहुंची जहा पर माँ भारती की आरती के साथ यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में डीजे की धुनों के साथ बजरंगी गणवेश पहने हाथो में भगवा झंडा लिए चल रहें थे।
यात्रा से पहले विशाल सभा आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव जी, उपस्थित हुए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कश्मीर फाइल की तरह भोपाल फाइल नहीं बनने देगे एवं राम मंदिर के साथ ही 30,000 मंदिर सहित भारत को अखंड करने तक शांत नही बैठेंगे आदि भाषण से संबोधित किया।
जिसमे प्रांत संयोजक सुशील शुडेले, विभाग मंत्री राजेश साहू, विभाग संयोजक दिनेश यादव, जिला अध्यक्ष अभिषेक, जिला मंत्री मनीष कारा, जिला सहमंत्री गोविंद खटीक, जिला संयोजक नीरज प्रजापति, जिला सह संयोजक ओमप्रकाश मालवीय, जिला बल उपासना केंद्र विजेंद्र राठौर, जिला सुरक्षा प्रमुख राहुल जादव सहित सभी पदाधिकारियों व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस शौर्य यात्रा का नगर के चौक चौराहों पर अनेकों धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
