मध्य प्रदेश

मकर संक्रति पर्व पर मेले और दस दिवसीय अखण्ड रामचरित पाठ का शुभारम्भ

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । माघ माह की मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सुन्न नदी के बीचों बीच स्वंभू (शिवलिंग) विराजमान है, इन्ही की कृपा दृष्टि से सदियों से यहां पर चौबीसा क्षेत्र में भव्य मेले का आयोजन निरंतर गति में है।
चौबीसा क्षेत्र की काशी महादेव घाट रोड शून्य नदी के तट पर सिद्ध क्षेत्र श्री 1008 श्री ओमकार गिरी जी की तपोस्थली पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां मटेना धाम भक्त मंडली अपनी सेवा भोले के दरबार में लगाने के लिए विगत छह वर्षों से दस दिवसीय अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन करने में सेवा समर्पण निवेदन करता चला आ रहा है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री रामचरित मानस पाठ का शुभारम्भ शनिवार से किया गया है। आयोजक समिति ने सभी रामहृदय स्पर्शी भोले के भक्त श्री रामचरितमानस के सिंधु में गोता लगाने के लिए सादर आमन्त्रित किया है।

Related Articles

Back to top button