मध्य प्रदेश

मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रेसवार्ता

रायसेन । मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शनिवार को रायसेन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई है जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैविनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत शामिल हुए।
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आज रायसेन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये पूर्व कैविनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने मोदी सरकार के द्वारा 8 साल में किये गए विकाश कार्यो का गुड़गान किया रामपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ्त भारत अभियान, स्वच्छ्ता मिशन हो स्वामित्व योजना का आम जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।बहीं सबका साथ सबका विकाश सबका विश्वाश सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार कर रही है।और कोरोना काल मे सबके लिये कार्य किये बहीं 190 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगबाने का कार्य किया है। और धारा 370 हटाने और राम मंदिर के निर्माण में सराहनीय भूमिका निभाई है।रामपाल सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरण का काम भी किया है। आयुष्मान भारत योजना में लगभग 3 करोड़ से अधिक लोगों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया । मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में 15 एम्स अस्पताल खोले है और करीब देश भर में 200 मेडिकल कालेज खोले जा रहे है।प्रधानमंत्री किसान संम्मान निधि के अंतर्गत 11 करोड़ 30 लाख किसानों को 1.82 लाख करोड़ रुपये की राशि दी गयी है।और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 37.52 करोड़ बीमाकृत किया है।

Related Articles

Back to top button