युवा दिवस के बारे में किया जागरूक
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुनेहरा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामवासियों को अवगत कराया और बताया कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि ”जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत साल 1985 से हुई थी। वहीं इस दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान साल 1984 में किया गया था। युवा दिवस मनाने के लिए सरकार ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को चुना।
विवेकानंद जी के अनुसार व्यक्ति को तब तक मेहनत करती रहनी चाहिए,जब तक वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाता। कोई भी व्यक्ति यदि अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करता है तो वह जरुर कामयाब होगा ।
रामकिशन लोधी जी समिति अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में बताया कि आप किसी भी लक्ष्य को पाने में तभी नाकाम होते हैं,जब आपके अंदर उसे पाने का जज्बा खत्म हो जाता है। इसलिए अपने जज्बे को खत्म ना होने दें। स्वामी विवेकानंद एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने दुनिया में भारत की एक अलग पहचान कायम की है।
कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुनेहरा के अध्यक्ष रामकिशन लोधी, रामकुमार लोधी, लाखन सिंह, वीरन सिंह, मनीष सिंह, रामके्श , हीरालाल रजक ,ताहर सिंह आदि ग्रामवासी संगोष्ठी में शामिल हुए।