युवा प्रत्याशी प्रदीप चौरसिया ने सरपंच प्रत्याशी का नामांकन भरा अभी तक सरपंच पद के पांच नामांकन फार्म भरा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत 30 मई से लेकर 6 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पहले चरण की वोटिंग 25 जून को होगी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत उमरियापान सरपंच पद हेतु ग्राम के युवा प्रत्याशी प्रदीप चौरसिया के साथ बड़ी संख्या मैं समर्थक पहुंच कर नाम निर्देशन फार्म रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा किया। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मैं पहली बार युवा प्रत्याशी सरपंच पद के लिए खड़ा हुआ है। बतादे प्रदीप चौरसिया आठ वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं । प्रदीप चौरसिया हमेशा गरीब, कमजोर वर्गो के साथ तत्परता के साथ खड़े होकर गरीब जनता की समस्या शासन प्रशासन तक पहुंचा कर गरीबों की समस्या का निराकरण करवाते हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत उमरियापान में अभी तक सरपंच प्रत्याशी सोमनाथ चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, अटल ब्यौहार, चन्द्रकांत चौरसिया, राजेन्द्र बर्मन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल रिटार्निग आफीसर के पास जमा किए ।