कृषिमध्य प्रदेश

यूरिया की समस्या को नेकर भारतीय किसान संघ ने धरना देकर दिया ज्ञापन

सिलवानी। भारतीय किसान संघ ने गुरूवार को किसानों की यूरिया एवं अन्य समस्याओं को लेकर बजरंग चौराहे पर धरना देकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार बलवीरसिंह राजपूत को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि किसानों को गेहूँ में सिंचाई हेतु यूरिया की आवश्यकता रहती है जिसकी समुचित मात्रा में व्यवस्था कि जाए, यूरिया की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही हैं एवं अधिक मूल्य पर किसानों को बेचा जा रहा है। इस कि जाँच कर कार्यवाही की जाए, यूरिया का वितरण सहकारी संस्थाओ द्वारा किया जाए, बिजली अघोषित कटोती बंद की जाए, बिजली पंपों के बढ़े बिल कम किये जाए, शासकीय वेयर हाउस चुन्हेटिया में आगामी सीजन में गेहूँ खरीदी केन्द्र बनाया जाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ राघवेन्द्र रावत, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश रावत, धनराजसिंह, सुनील रघुवंशी, लखन रघुवंशी, चंद्रेष मिश्रा, योगेन्द्रसिंह, प्रमोद शर्मा, गोपालसिंह, कलीराम, राजेश साहू, संदीप रघुवंशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button