मध्य प्रदेश

रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन देखने उमड़ी भीड़, कलेक्टर एसपी ने ट्रेन का हाथ हिलाकर स्वागत किया

रिपोर्टर : देवेंद्र तिवारी
सांची । रायसेन जिले का सांची रेलवे स्टेशन एक मात्र प्रमुख स्टेशन है शनिवार से शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के चलने से लोग फूले नहीं समाए तथा ट्रेन देखने लोगों का रेलवे स्टेशन पर हुजूम उमड़ पड़ा। इसी बीच कलेक्टर एसपी भी ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे।
आज से शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन के चालू होने से लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा इस ट्रेन के स्वागत करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा प्लेटफार्म नं 1 एवं दो पर लोग ट्रेन को देखने बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दिए। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एवं पुलिस को विकास कुमार शाहवाल, नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे हालांकि इस स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज नहीं रहा बावजूद इसके इस ट्रेन के चलने से लोग खुश दिखाई दिये। काफी लंबे समय तक लोग ट्रेन का इंतजार करते रहे जैसे ही स्टेशन पर एनाउंस हुआ कि कुछ ही क्षणों में ट्रेन गुजरने वाली है तो लोग अपने अपने मोबाइल से ट्रेन के फोटो लेने की जुगत भिडाते दिखाई दिए । जैसे ही ट्रेन स्टेशन से गुजरी कि कलेक्टर अरविन्द दुबे एवं एसपी विकास शाहवाल ने अपने मोबाइल से ट्रेन के फोटो लिए तथा लोगों ने भी वीडियो एवं फोटो खीचे एवं कलेक्टर एसपी ने ट्रेन का हाथ हिलाकर स्वागत किया साथ ही लोगों ने भी हाथ हिलाकर ट्रेन का अभिवादन किया।
नगर परिषद में चर्चित कर्मचारियों पर कलेक्टर ने कहा विगत दिनों नगर परिषद में परिषद बैठक आयोजित हुई थी जिसमें परिषद में तीन कर्मचारियों को हटाने का मुद्दा तूल पकड़ा था तथा परिषद के प्रस्ताव को आधार बनाकर सीएमओ हरीश सोनी ने बिना कोई कारण बिना कोई नोटिस बिना कोई स्पष्टीकरण मांगे कर्मचारियों को तत्काल सेवा से पृथक करने के आदेश जारी कर दिए थे जिससे कर्मचारियों ने इस मामले को लेकर नगरीय प्रशासन आयुक्त अपर आयुक्त को पत्र दिये थे एवं कलेक्टर को भी पत्र सौंपते हुए मनमानी कार्यप्रणाली के चलते आदेश देने से अवगत कराया था एवं तब परिषद के पारित प्रस्ताव से छेड़छाड़ की गई थी कलेक्टर ने इसके जांच के आदेश दिए थे तथा परिषद नगर में खूब चर्चा में रही तथा कर्मचारियों का मामला भी तूल पकड़ लिया था आज इस मामले में अध्यक्ष श्री रेवाराम ने कलेक्टर से चर्चा की इस अवसर पर पत्रकार भी उपस्थित थे तब कलेक्टर श्री दुबे ने बताया कि जांच पूरी हो चुकी है परिषद का प्रस्ताव नियम विरुद्ध पाया गया है जबकि कर्मचारियों को हटाने रखने के अधिकार पीआईसी में निहित हैं हम शीघ्र ही सीएमओ को नोटिस जारी कर रहे हैं। कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की प्रशंसा की।
कलेक्टर अरविंद दुबे एवं एसपी विकास कुमार शाहवाल ने वंदे भारत ट्रेन आने के पूर्व स्टेशन एवं प्लेटफार्म देख कर यहां कहीं कोई गंदगी नहीं दिखाई दी तथा हर जगह साफ सफाई दिखाई दी। इस पर कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता की प्रशंसा की। एवं नगर को भी इसी प्रकार स्वच्छ रखने की मंशा जाहिर की ।

Related Articles

Back to top button