मध्य प्रदेश

लक्ष्य जिला के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से जिले के सन्दर्भ में मिलेंगे 25 जनवरी को सिहोरा वासी

सिलोंडी में होगी 22 जनवरी को आमसभा
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जिला सिहोरा आंदोलन के 67 वाँ रविवार को बैठे लक्ष्य जिला सिहोरा के सदस्यों ने आगामी गणतंत्र दिवस पर जबलपुर पहुँच रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिला सिहोरा की मांग को लेकर सैकड़ों सिहोरावासी 25 जनवरी की रात्रि मुलाकात करेंगे। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अपने आंदोलन के 67 वें धरने में यह घोषणा की है । समिति ने कहा कि सिहोरा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से इस मुलाकात में संख्याबल के साथ शामिल होने की अपील की है।
22 जनवरी को सिलोंडी में आमसभा का आयोजन- लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया और अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगले रविवार 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कटनी जिले के सिलोंडी में सिहोरा जिला के पक्ष में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है। इस आम सभा सिलोंडी और आसपास के ग्रामों के सैकड़ो लोग शामिल होंगे।विदित हो कि सिलोंडी की कटनी जिला मुख्यालय से 90 किमी दूरी है जबकि सिहोरा मात्र 40 किमी की दूरी पर स्थित है। सिलोंडी से कटनी आने जाने में जहां दिन भर व्यतीत हो जाता है वही सिहोरा के लिए सिलोंडी से सीधा एक घंटे का पहुंच मार्ग है।
रविवार के धरने में मानस तिवारी, सुशील जैन, अमित बक्शी, सियोल जैन, राजभान मिश्रा, नत्थू पटेल, सुखदेव कौरव, रामजी शुक्ला, पन्नालाल,
नारायण कोल, अजय विश्वकर्मा सहित अनेक सिहोरा वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button