मध्य प्रदेश

श्रीराम नवमी चल समारोह के पूर्व यात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी

सिलवानी । श्रीराम नवमी पर निकलने वाले चल समारोह के पूर्व यात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरे से बुधवार को सर्चिंग की गई।
सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि श्री रामनवमी जुलूस के मार्ग प ड्रोन कैमरे से हाई राइज बिल्डिंग एवं छतों पर सर्चिंग की गई एवं चल समारोह में भी ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा। चल समारोह के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। चल समारोह मार्ग में पड़ी हुई निर्माण सामग्री आदि एवं स्थाई रूप से खड़े हुए वाहनों को हटाया जाएगा। नीचे लटक रहे विद्युत के तारों को भी व्यवस्थित किया जाएगा। अनुभाग के सभी अधिकारी उक्त रूट पर निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे।

Related Articles

Back to top button