श्री कनक बिहारी जी महाराज के वाहन का एक्सीडेंट, देवलोक गमन

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
तेंदूखेड़ा। सोमवार को सागर नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर हुए सड़क हादसे में रघुवंश के गौरव श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी जी महाराज और उनके एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई जबकि एक शिष्य रूपदयाल घायल हो गया।
संत अपने वाहन क्रमांक एमपी 28 सीबी 1212 से अशोकनगर से छिंदवाड़ा जाने निकले थे।हाइवे पर बरमान चौकी के तहत आने वाले ग्राम सगरी के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे संत और शिष्य विश्राम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की किसी वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ है।
बरमान चौकी प्रभारी संजय सूर्यवंशी ने बताया की हादसे में घायल रुपदयाल पिता साहब रघुवंशी को करेली अस्पताल भेजा गया है। करेली पुलिस के अनुसार घायल के संबंध में सूचना मिली है और उसको जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
श्री कनक बिहारी जी महाराज ने अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण में रघुवंशी समाज से एकत्र कर 111 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प किया था। साथ ही फरवरी 2024 में अयोध्या में श्रीराम यज्ञ 9009 कुंडीय करने का संकल्प था जिसमे सभी यजमान रघुवंशी समाज से होने का प्रस्ताव समाज के मध्य रखा था। रघुवंशी परिवार में जन्मे महान संत का जाना अत्यंत दुखद है। घटना की सूचना लगते ही जिले भर से रघुवंशी समाज के लोग बरमान आ रहे है।

