कृषि
सांची लाजिस्ट मगधम वेयर हाउस का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

रिपोर्टर : देवेंद्र तिवारी
सांची । इन दिनों किसानों की उपज खरीदी केंद्र लाजिस्ट मगधम वेयर हाउस सुनिश्चित किया गया है जहां किसानों की उपज खरीदी कार्य चल रहा है। हालांकि इस खरीदी केंद्र पर कृषक सेवा सहकारी समिति नजर रख रही है बावजूद इसके आज इस केंद्र की खरीदी का कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने औचक निरीक्षण किया तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक उपस्थित थे ।