सैय्यद मोहम्मद शहरान ने शूटिंग बॉलीबॉल वर्ल्ड कप में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इंडिया ने कनाडा को हरा कर वर्ल्ड कप पर किया कब्जा
रिपोर्टर : फारूक मंसूरी
बम्होरी । कस्बा बम्होरी तहसील सिलवानी के वरिष्ठ वकील सैय्यद मोहम्मद इमरान के बेटे और एक और वरिष्ठ वकील सैय्यद मोहम्मद लुकमान के भतीजे सैय्यद मोहम्मद शहरान का भारतीय शूटिंग बॉलीबॉल में चयन हुआ था, दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड कप शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट में जो कि 2 मार्च से 3 मार्च 2024 आयोजित किया गया था।
भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप को जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया है और इस भारतीय शूटिंग बॉलीबॉल टीम को खिताबी जीत दिलाने में क़स्बा बम्होरी तहसील सिलवानी के सबसे कम उम्र भारतीय टीम में चयनित शूटिंग बॉलीबॉल खिलाड़ी सैय्यद मोहम्मद शहरान ने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय शूटिंग बॉलीबॉल टीम को वर्ल्ड कप शूटिंग बॉलीबॉल टूर्नामेंट का सरताज और सिरमौर बनाया है। सैय्यद मोहम्मद शहरान को वर्ल्ड कप शूटिंग बॉलीबॉल टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार भी दिया गया है। अपने देश प्रदेश जिले और ग्राम का नाम वर्ल्ड में रौशन करने पर सभी देशवासियों प्रदेश वासियों और जिले वासियों और समस्त तहसील सिलवानी वासियों और कस्बा बम्होरी के ग्राम वासियों और खेल प्रेमी बंधुओ और साथी खिलाड़ियों ने सैय्यद मोहम्मद शहरान एवं कोच जितेंद्र बघेल (जित्तू ) खामखेड़ा को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।