स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ स्कूल के ही कर्मचारी ने किया दुष्कर्म या प्रयास..?

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
नरसिंहपुर । एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची जो श्री नरसिंह पब्लिक स्कूल में पढ़ती है उसके परिजनों द्वारा थाना कोतबाली में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमे उन्होंने बताया की वह उनकी 4 वर्षीय बच्ची को स्कूल छोड़कर आए थे, और जब बच्ची घर लौटी और खाना खाकर सो गई जिसके बाद वह रात 10 बजे उठी और उसने बताया की उसके मुँह में और गुप्त स्थान पर दर्द था, जिसके बाद उसने बताया की स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटे सर ने मेरा गला दबाया और पेशाब की जगह पर मारा है, जिसके बाद जब बच्ची के माता पिता ने स्कूल जाकर स्कूल के स्टॉफ की पहचान कराई तो बच्ची ने महेंद्र नेमा की तरफ इशारा किया जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने थाने आकर एफआइआर दर्ज कराई..
एफआईआर में घटना स्थल का नाम ना होने से असंतोष
बच्ची के परिजनों एवं अन्य नगर के निवासियों द्वारा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर ही सवाल खड़े किये जा रहे हैं, क्योंकि एफआईआर में घटना स्थल उस स्कूल का ज़िक्र नहीं है, हालाँकि इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट से भी परिजन संतुष्ट नजर नहीं आए उनके अनुसार उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म का संदेह है, परिजनों ने आरोप लगाए हैं की पुलिस स्कूल प्रबंधन को बचाने का प्रयास कर रही है बहरहाल इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्र नेमा पर 323, 506, 354, 354 (क ) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।