मध्य प्रदेश

हनुमान जन्मोत्सव पर अ.हि.प ने निकाली बाइक रैली

सिलवानी । नगर के श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा पर विधि अनुसार पूजन एवं महाआरती, भारत माता की वंदना की गई। तत्पश्चात बजरंग चौराहा से राष्ट्रीय बजरंग दल ने बजरंग बली के दरबार सोजनीधाम साईखेडा तक भव्य शोभायात्रा वाहन रैली निकाली। एवं श्रीराम संकीर्तन किया। मुआर, चंदपुरा, खैरी, चिचौली, रमपुरा, चुन्हेटिया, सियरमऊ, डाबरी, ढिलवार, सिंगार, पटपिरी , देवकानी, सुल्तानपुर, खमरिया, डुंगरिया, कुलडोंगरी, घाना, सेमरा आदि ग्रामों से
राष्ट्रीय बजरंगदल के कार्यकर्ता सम्मलित हुए।
चलेंगे साथ हाथ मे हाथ उठाकर माथ ऐसी शपथ और संकल्पना के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल की विचारधारा से जोड़ने का सभी ने संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button