मध्य प्रदेश
2.89 करोड की लागत बनाए जा रहा स्टाप डेम का निर्माण घटिया

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जबेरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया की मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग द्वारा जिला दमोह तहसील जबेरा के ग्राम रोहिणी के पास गौरईया नदी पर ठेकेदार जागेश्वर राय द्वारा डब्लूआईडी विभाग से बनाया जा रहा स्टाप डेम में घटिया सामग्री लगाई जा रही है ग्राम वासियों ने बताया की हिरण नदी की रेत लगाई जा रही है जिसमें मिट्टी की मात्रा अधिक है और आठ और 10 एमएम की सरिया लगाई जा रही है कम दामों वाला घटिया सीमेंट जेके लक्ष्मी प्रो प्लस का इस्तेमाल किया जा रहा है जो कि प्रमाणित नहीं है जिसके कारण पानी का रिसाव और कम समय में टूट जाने का खतरा बना रहेगा इस पर संबंधित अधिकारी कार्यपालन यंत्री शुभम अग्रवाल जल संसाधन विभाग दमोह तुरंत जांच कर कार्यवाही करें।
