27 कृषक सेवा सहकारी समितियों, 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 21.3 कराेड़ रुपए का किया था गबन
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे उप पंजीयन विभाग के आयुक्त पुष्पेंद्र सिंह, बैंक सीईओ एन यू सिद्दीकी ने की थी समितियों और बैंकों में भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा । समीक्षा बैठक में 5 सहकारी बैंक की शाखाएं और सहकारिता समितियों में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। जिन मामलों में भ्रष्टाचार पकड़ा जा चुका हैं।उनमें लाखों करोड़ों रुपये के गबन और धोखाधड़ी कर 21 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि शाखा प्रबंधक और सहकारी समितियों के प्रबंधक और कर्मचारियों ने हड़प कर ली है। तमाम प्रयासों के बावजूद महज 65.58 लाख रुपए की राशि ही वसूल की जा सकी है।
हेराफेरी कर करोड़ों की राशि हड़पी… अब होगी एफआईआर दर्ज
इस भ्रष्टाचार के खेल में जिला सहकारी बैंक की कलेक्टाेरेट रायसेन शाखा रायसेन की एमई शाखा बाड़ी, उदयपुरा और बेगमगंज स्थित शाखाएं शामिल हैं। इन शाखाओं के खातों में मिलीभगत से हेराफेरी कर राशि का गबन किया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रोरेट में कलेक्टर दुबे ने समीक्षा करते हुए 6 सहकारी समितियों के कर्मचारियों पर एफआईआर के निर्देश भी दिए हैं।
सभी प्रयासों के बाद… गबन के महज 65.58 लाख रुपए की हाे सकी है वसूली…
जिले की 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 3 करोड़ रुपए का गबन….
जिले 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 3 करोड 9 लाख 268 हजार रुपए का गबन किया गया है। कार्रवाई के बावजूद गबन की गई राशि में से महज 3.71 लाख रुपए ही वसूल किए जा सके हैं।वहीं कार्रवाई के नाम इन पांच बैंक शाखाओं के 4 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया जा चुका है ।तो वहीं 1 कर्मचारी का निलंबन किया गया है।
करोड़ों की राशि के गबन के लिए अपनाए ये हथकंडे….
फर्जी ऋण वितरण
जिले में सहकारी बैंक शाखाओं और सहकारी समितियों में फर्जी तरीके से ऋण वितरण कर जिले में करीब 8 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि हड़प ली गई है। इनमें ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां मृतक के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण वितरण कर दिया गया है। वहीं दूसरी और इस तरह के मामले बेगमगंज, बरेली, सांची में सामने आएं हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, समर्थन मूल्य पर करोड़ों रुपए की गेहूं खरीदी की जाती हैं। गेहूं की इस खरीदी में सहकारी समितियों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन समितियों के माध्यम से बीते सालों तक गेहूं की पूरी खरीदी की जाती रही है। कहीं समिति प्रबंधक तो कहीं समिति के कर्मचारी गेहूं की खरीदी में हेरफेर कर लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपए का गबन किया गया है।
खाद बिक्री में 2.17 कराेड़ रुपए का हेरफेर
शासन द्वारा किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर खाद, बीज के लिए ऋण दिया जाता है। जिले में 116 सहकारी समितियां हैं। यहां से किसान खाद और बीज खरीदते हैं। समितियां जिला विपणन संघ से खाद खरीदती हैं। किसानों से खाद-बीज की राशि वसूल कर जमा कराने में 2 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि की धोखाधड़ी कर गबन किया गया है।
इस संबंध में अरविंद दुबे, कलेक्टर, रायसेन का कहना है कि 27 सहकारी बैंकों की शाखाओं और सहकारी समितियों में किए गए भ्रष्टाचार के मामलों में समीक्षा की गई है। इस दौरान 6 समितियों के कर्मचारियों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए है। प्रयास ये है कि गबन की गई की वसूली होना चाहिए। इससे बैंक और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।