66वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रायसेन में 13 जनवरी से हुआ आगाज
मशाल थामे निकले खिलाड़ियों के ऊपर शहरवासियों ने फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत, खिलाड़ी बोले वन्दे मातरम….
रैली निकालते हुए ताईक्वांडो खिलाड़ी पैदल मार्च करते हुए खेल स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में 13 से 15 जनवरी तक 66वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता (19 वर्ष से कम आयु वर्ग) का आयोजन किया जा रहा है। ताइक्वांडो खेल का प्रदर्शन चिड़िया टोल वन परिसर में होगा।यह आयोजन 13 जनवरी से होगा। जिसमें रोजाना ताइक्वांडो खेल रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। इसके पहले शुक्रवार को 11 बजे टेनिस हॉल सांची रोड़ पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाशकुमार शाहवाल, एएसपी अमृत मीणा, डीईओ एमएल राठौरिया, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव फुटबाल मास्टर कोच वीएस बुंदेला द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मशाल थमाकर पैदल रवाना किया।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों पर बरसाए फूल किया स्वागत….
हाथों में रंगबिरंगे झंडे थामे संभाग भोपाल ग्वालियर, सागर जबलपुर, रीवा इंदौर उज्जैन आदि के पैदल मार्च पास्ट करते हुए यह ताइक्वांडो खिलाड़ी शामिल हुए । यह पैदल मार्च कलेक्टर बंगले, जिला अस्पताल इंडियन चौराहे,महामाया चौक से सागर भोपाल तिराहे होते हुए खेल स्टेडियम पहुंचे। इस राज्य स्तरीय ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में 10 संभागों के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।खेल स्टेडियम में शुभारंभ अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री व विदिशा गुरु दिलीप थापा, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, राजेश यादव, डीईओ एमएल राठौरिया, मुकेश शर्मा ताइक्वांडो मास्टर कोच दिनेश दिवाकर सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह राणाशिक्षक पवन सोनी कमलेश बहादुर सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इंडियन चौराहे पर किराना व्यापारी विशाल कुशवाहा मित्र मंडली, नपा कार्यालय भवन के सामने युवा नेता रवि गुरनानी मनोज गुरनानी बलराम सेन उपेंद्र गौतम मित्र मंडली, नपाध्यक्ष सविता जमना सेन, पार्षद राहुल परमार, कैलाश ठाकुर, राजेश कांकर, मनुकान्त चौरसिया, जीतू सोनी, संतोष सोनी, संजय विश्वकर्मा, रवि कुशवाहा द्वारा ताईक्वांडो खिलाड़ियों का फूल बरसाकर किया स्वागत।
……तो ऐसे में भूखे पेट खेलेंगे ताईक्वांडो खिलाड़ी
66 वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो खेल प्रतियोगिता में बजट के अभाव में खिलाड़ी भोजन नाश्ते के अभाव में भूखे पेट कैसे खेल का प्रदर्शन करेंगे।यह राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।जिम्मेदार जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया से मीडिया कर्मियों ने खेल के बजट को लेकर सवाल जबाव किए तो उन्होंने बेतुका बयान दिया।वह बोले ताईक्वांडों खिलाड़ी खुद की जेब से चाय नाश्ता भोजन करेंगे।कुछ कोच बोले संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल बाद में राशि भुगतान करेंगे।

