मध्य प्रदेश

प्रत्याशी एजेंट यदि एक बार परिसर से बाहर चले जाते हैं तो उनका प्रवेश दोबारा वर्जित है- पुलिस अधीक्षक

इलेक्ट्रॉनिक वॉच जो मोबाइल का काम कर सकती है वह भी अलाउड नहीं रहेगी
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं स्टाप को दिये मतगणना संबंधी विस्तृत निर्देश

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत पुलिस की चौकस व्यवस्था के लिये स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस स्टाप को निर्वाचन मतगणना से संबंधी विस्तृत निर्देश दिये। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक हेमंत बरहैया, सीएसपी अभिषेक तिवारी, सूबेदार अभिनव साहू सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया मतगणना को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था यहां पर लगाई गई है, जिसमें जबलपुर नाका और मारुताल से पहले लेयर पर चेकिंग करेंगे जिसमें केवल पासेस के साथ ही व्यक्ति गाड़ी लेकर आ सकेगा, इसके अलावा जो प्रत्याशी या एजेंट हैं उनकी पार्किंग फॉरेस्ट कैंपस में की गई है, वहीं उनका पहला गेट है, गेट नंबर-3 जहां से उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। आवश्यक यह है कि सभी पासेस लेकर आए और किसी भी तरह के मोबाइल यह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिल्कुल लेकर ना आए नहीं तो उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वहां पर इ.सी.आई. के गाइड लाइन के अनुसार कैलकुलेटर भी अलाउड नहीं है, इलेक्ट्रॉनिक वॉच जो मोबाइल का काम कर सकती है वह भी अलाउड नहीं रहेगी, इन सारी चीजों का प्रत्याशी और एजेंट ख्याल रखें। कर्मचारियों को भी मोबाइल अलाउड नहीं है, वह कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मोबाइल लेकर नहीं आ सकते हैं, कर्मचारी भी इस बात का ध्यान रखें। सिक्योरिटी चेक की तीसरा लेयर अंदर रहेगी, वहां से दोबारा इस बात की चेकिंग करेंगे, प्रत्याशी और एजेंट यदि एक बार परिसर से बाहर चले जाते हैं तो उनका प्रवेश दोबारा वर्जित है इ.सी.आई. की गाइडलाइंस है कि वह दोबारा प्रवेश नहीं करेंगे। केवल पत्रकारगण मोबाइल लेकर मीडिया सेंटर तक आ सकते हैं, मीडिया सेंटर में जब तक वह बैठेंगे तब तक वह मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जब वह काउंटिंग रूम में फोर्स और जनसंपर्क अधिकारी के साथ जाएंगे तो वहां पर उन्हें मोबाइल अलाउड नहीं रहेगा, वह मोबाइल लेकर नहीं जा सकते हैं। इस बात का मीडियाजन ख्याल रखेंगे की काउंटिंग रूम में मोबाइल लेकर न जाए। उन्होंने बताया प्रत्याशी, एजेंट के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गई है, चाय और नाश्ते के लिए कैंटीन उपलब्ध रहेगी इसलिए वे बाहर से कुछ खाने- पीने की चीजे और पानी की बोतल लेकर ना आए और यह चेकिंग में भी अलाउड नहीं रहेगी। किसी तरह के टिफिन या खाने के डब्बे या पानी की बोतल लेकर ना आए जिससे उन्हें असुविधा होगी। उन्होंने कहा गुटका, माचिस, लाइटर, बड़ी, सिगरेट यह सब भी अलाउड नहीं है, यह भी लेकर ना आए जिससे उन्हें असुविधा न हो। सभी विधानसभाओं के पासेस का कलर अलग-अलग है, वह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने विधानसभा वर ही काउंटिंग रूम में बैठे, यहां-वहां घूमने का, किसी और रूम में जाने का प्रयास न करें अन्यथा की स्थिति में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button