मध्य प्रदेश

पीएम सम्मान निधि का गरीब किसान मदन लाल जाटव को एक धेला भी नहीं मिला

राजस्व विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता हुई उजागर,राशि के लिए दर -दर भटकना बना मजबूरी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
तहसील रायसेन के बड़ोदा साँचेत के गरीब किसान मदनलाल जाटव किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने से बेहद दु:खी परेशान हैं।पीएम सम्मान निधि दिए जाने को लेकर किसान मदनलाल जाटव तमाम कागजी खाना पूर्ति सहित आवेदन तहसील कार्यालय रायसेन साँचेत टप्पा में जमा किए हुए लंबा अरसा गुजर चुका है । बावजूद इसके उसे पीएम सम्मान निधि की राशि का एक धेला भी नहीं मिला है। उसकी जमीन प ह न 66 खसरा 76/1/1, 291/291 /6 रकबा/4.6 एकड़ पैतृक भूमि है। पटवारी राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार की मनमानी और हठधर्मिता की वजह से सालों बाद भी उस परेशान दलित किसान को पीएम सम्मान निधि जल्द दिलाए जाने की मांग किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे से की है।

Related Articles

Back to top button