मध्य प्रदेश

सूने मकान में चोरों का धावा : सोने चांदी के आभूषण सहित 20 हजार रुपए नकदी हुए चोरी

परिवार के सदस्य गांव के तेरहवीं रसोई कार्यक्रम में गए थे भोजन करने, पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले में चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है।पुलिस की रात्रि कालीन गश्त पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
रायसेन जिले के थाना देवरी के अनघोरा गांव में एक तेरहवीं रसोई का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें भूरा नोरिया का परिवार खाना खाने गया था। वहीं भूरा पशु चराने गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े सूने घर में धावा बोल कर 20 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण ,कीमती कपड़े सहित करीब 3 लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित भूरा ने पुलिस को सूचना दी। भूरा ने बताया कि वह बकरियां चराने के लिए गया था और बाकी परिवार के सदस्य घर के दरवाजों में ताला लगाकर गांव में ही रसोई कार्यक्रम में खाना खाने गए थे।
इसी बीच दो अज्ञात लोग आए और घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखा सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान में लगभग 2 किलो चांदी और 9 ग्राम सोने की जेवरों सहित 20 हजार रुपए नगद चोरी हो गए है। फरियादी भूरा ने बताया कि वह जब बकरियां चरा कर वापिस घर आ रहा था । इसी बीच रास्ते में दो लोग भागते हुए दिखे थे। लेकिन उसने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। जब घर पहुंचा तो ताले टूटे देख वह समझ गया कि वह चोर थे और उसके ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन फरियादी भूरा को दिया।

Related Articles

Back to top button