मध्य प्रदेश

जल जागरण को लेकर नेहरु युवा केन्द्र की कार्यशाला सम्पन्न

रिपोर्टर : दिलीप गुप्ता
बम्होरी। बुधवार को नेहरु युवा केन्द्र रायसेन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला युवा अधिकरी योगेश कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक सिलवानी के कस्बा बम्होरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी में जल जागरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शासकीय स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेखा कोरी तथा बम्होरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर एवं अतिथि शिक्षक संघ रायसेन जिला अध्यक्ष राम लखन लोधी रहे।
कार्यक्रम मे शिक्षक नरेंद्र यादव, मुकेश रघुवंशी, सुनील सरयाम, नंदिनी बैरागी, राकेश रघुवंशी, प्रदीप पटेल शैलेंद्र लोधी, शिवकांत रघुवंशी एवं स्कूल स्टाफ तथा रानी अवंतीबाई युवा मंडल के सदस्य अमित लोधी, रजनीकांत, रोहित लोधी, मोनू विश्वकर्मा, प्रशांत लोधी, अभी लोधी उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक जितेंद्र लोधी द्वारा किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ में अतिथि द्वारा माँ सरस्वती जी का फूल माला के साथ पूजन किया गया एवम सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला से किया गया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक ठाकुर एवं स्कूल प्राचार्य श्रीमती रेखा कोरी अतिथि शिक्षक संघ रायसेन अध्यक्ष रामलखन लोधी तथा शैलेंद्र लोधी द्वारा युवाओं को जल सरक्षण के बारे मे बतया एवम उन्होंने सभी को जल को कैसे एकत्रित करे जल से होने वाले फायदों का उल्लेख किया। सभी मुख्य अतिथि द्वारा सभी युवाओं को जल शक्ति के बारे मे बताया। अंत मे नेहरु युवा केन्द्र रायसेन के ब्लॉक सिलवानी युवा स्वयंसेवक जितेंद्र लोधी ने नेहरू युवा केन्द्र के बारे मे सभी युवाओ जानकारी प्रदान की ओर नेहरु युवा केन्द्र के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। अंत मे सभी अतिथियों को प्रमाण पत्र और स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं अथितियों द्वारा सभी युवाओ को प्रमाण पत्र दिये गए।

Related Articles

Back to top button