धार्मिकमध्य प्रदेश

साल में मैं दो बार दर्शन देते हैं भक्तों को भगवान जलेश्वर,,,,,,

रिपोर्टर : मदन वर्मा
बम्होरी /सिलवानी। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के तहसील सिलवानी के क़स्बा बम्होरी में साल भर में दो बार भक्तों को
दर्शन देते है भगवान जलेश्वर, देश के अनोखे महादेव जो भारी पुलिस अभिरक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वर्ष में दो बार महाशिवरात्रि एवं श्रावण मास के कजलियों पर्व पर ही शिवलिंग को उनके पुराने स्थान पर स्थापित किया जाया है बाकी साल भर रहते शिवलिंग थाने में आपको बता दें जलेश्वर भगवान का इतिहास बहुत पुराना है पूर्व में क़स्बा बम्होरी में पुराना थाना स्थित था जिस में शिवलिंग स्थापित थे। थाना स्थानांतरण हो जाने के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने शिवलिंग को वहां से हटा दिया था जहाँ शिवलिंग का मंदिर था वहां पर दूसरे धार्मिक स्थल लगे हुए हैं इसीलिए संवेदनशील माहौल बना रहता है इसलिए श्रावण मास एवं महाशिवरात्रि पर वर्ष में मैं सिर्फ दो बार भारी पुलिस अभिरक्षा के बीच शिवलिंग श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना के लिए पुराने स्थान पर लाया जाता। शिवलिंग के श्रद्धालु सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं तत्पश्चात शिवलिंग को थाना बम्होरी में स्थापित कर दिया जाता है । सवाल यह उठता है की क्यों भगवान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखा जाता है ? क्यों बनाया जाता है भगवान का मजाक । नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र पुराने स्थान पर स्थाई रूप से स्थापित करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button