मध्य प्रदेश

घूडे में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड

जब तक गैरतगंज में जल गई 7 से 8 एकड़ की फसल जलकर हुई ख़ाक


रिपोर्टर : संजय द्विवेदी
रायसेन :
गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले गढ़ी सुक्करा में एक घूडे में आग लगने पर ग्राम के ही एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा बीते दिन शनिवार को गैरतगंज थाने में सूचना दी गई जिस पर गैरतगंज दमकल की गाड़ी तुरंत ग्राम सुक्करा के लिए निकल पड़ी गैरतगंज दमकल गाड़ी जब तक पहुँची तब तक गाँव वालों के सहयोग से आग पर ग्रामीणों ने कावू पा लिया था।
जबकि गैरतगंज जनपद पंचायत की लगभग 13 पंचायतों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा कुछ दिन पहले ही में फायरटेंकर (दमकल) दिए गए ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा दिए हुये फायर टेंकर (दमकल) का उपयोग का नज़ारा देखने को मिला कि कैसे शासन द्वारा दिये गए फायर टेंकर (दमकल) का उपयोग ग्राम पंचायत बाडेर का फायरटेंकर (दमकल) एक खेत पर बन रहे निजी वेयरहाउस में लगा कर उसका टेंकर का दुरपयोग उपयोग किया जा रहा है।
जबकि उस फायर टेंकर (दमकल) से बहुत कम समय में आराम से ग्राम सुक्करा के घूडे की आग बुझाई जा सकता था जबकि उसी समय दुर्भाग्य से गैरतगंज बूढागंज में स्थित नायक परिवार की लगभग 7 से 8 एकड़ खेत में लगी फसल गैरतगंज दमकल के सुक्करा जाने की वजह से समय पर नही पहुँचपाई जिस से फसल जल कर खाक हो गई।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्राशासन द्वारा इस तरह से फायर टेंकर का दुरपयोग किये जाने के मामले में किस तरह की कार्यवाही सम्बन्धी पदाधिकारियों पर होगी या यूं ही फायर टेंकरो से वेयरहाउस या अन्य जगहों पर टेंकरों का दुरपयोग होते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button