क्राइम

करंट लगने से हुई युवक की मौत: गिट्टी क्रेशर मशीन में आया करंट, श्रमिक की मौके पर हुई मौत

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
जिले के ओबेदुल्लागंज के नजदीक समनापुर स्थित क्रेशर पर ब्लास्टिंग करते समय एक श्रमिक को करंट लग गया। जिससे इलाज के लिए औबेदुल्लागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। वहां उसकी मौत हो गई है। मृतक मजदूर के परिजनों के अनुसार क्रेशर मशीन पर सुरक्षा को किसी प्रकार के प्रबंध नहीं है। इस कारण यह हादसा हुआ है।
पहले भी सुरक्षा में चूक के चलते घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद गिट्टी क्रेशर मशीन पर सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए। गौहरगंज थाना प्रभारी आरके चौधरी ने बताया कि गिट्टी क्रेशर पर एक श्रमिक का करंट लगने पर इलाज के लिए औबेदुल्लागंज भेजा गया था। वहां पर श्रमिक की मौत हो गई है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि मजदूर गिट्टी क्रेशर पर काम कर रहा था। ऐसी स्थिति में बिजली करंट कैसे फैल गया। गौहरगंज पुलिस को मौके पर पहुंचकर उसके मालिक के बयान लेकर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button