पर्यावरणमध्य प्रदेश

गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, आम जन परेशान

रिपोर्टर : आकाश गोहिल
बेगमगंज ।
रायसेन जिले के बेगमगंज में गर्मी ने दिखाया अपना तेवर, आम लोग हो रहे हैं परेशान गर्मी से बचाव हेतु कर रहे अनेक उपाए, गर्मी इतनी तेज हैं कि लोगों को अपने जरूरी काम से घर से निकलना मुश्किल हो गया है दुकानदार अपने व्यवसाय पर कूलर पंखे की ठीक तरह से ठन्डी हवा भी नहीं ले पा रहे हैं, वहीं कुछ लोग जूस को अपना सहारा तो कहीं ठंडे मिट्टी के बर्तन ले जा रहे हैं, धूप इतनी तेज पड़ रही है जैसे सूरज आग उगल रहा हो लोग गर्मी से बचने के लिए अनेक उपाय कर रहे हैं वही डॉक्टरों का भी मानना है की गर्मी काफी तेज है जरूरी काम से ही लोग अपने घर से निकले और गर्म हवा लपट से बचने हेतु फुल शर्ट सिर पर गमछा या तोलिया बांध कर निकले और वहीं डॉक्टरों का कहना है नींबू पानी आम का जूस और हल्का फुल्का खाना ही खाएं किसी व्यक्ति को उल्टी या स्लो मोशन आता है तो तत्काल हॉस्पिटल आकर अपना इलाज कराएं।

Related Articles

Back to top button