मध्य प्रदेश

जमुनियां घाट का हो रहा चौड़ीकरण, वाहन चालकों को राहत

मार्ग संकीर्ण होने से होती थी अक्सर दुर्घटनायें,
नागरिकों ने अंधे मोड़ को सीधा करने की मांग

सिलवानी। राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनियां घाट पर एमपीआरडीसी द्वारा घाट का चौड़ीकरण कराया जा रहा है जिससे वाहन चालकों को घाट पर वाहन क्रांसिंग में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। और अक्सर वाहन दुर्घटना के शिकार हो जाते थे। विभाग द्वारा घाट मार्ग का आरसीसी से चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण के पूर्ण हो जाने से वाहन चालको को काफी राहत मिलेगी।
एमपीआरडीसी द्वारा उक्त कार्य का ठेका चण्डीगढ़ की केपकाॅन कंपनी को दिया गया है। नागरिकों ने जमुनिया घाट के खतरनाक अंधे मोड़ को सीधा कर दुरस्त करने की मांग की है। गौरतलब है कि इस मोड़ पर अक्सर बाहर के वाहन चालक घाट के बाद सीधा मार्ग समझ कर वाहन की स्पीड़ बढ़ा देते है और अचानक अंधे मोड़ पर दुर्घटना के शिकार हो जाते है। इस मोड़ पर आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है और कई यात्री चोटिल हो चुके है तो कई यहां दुर्घटना में मौत के गाल में समा चुके है।
000000000000

Related Articles

Back to top button